ASANSOLRANIGANJ-JAMURIAराजनीति

सौमेन मित्रा की शोकसभा जामुड़िया में

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया — जामुड़िया ब्लाक 2 कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में चन्द्रशेखर भवन में पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिवंगत सौमेन मित्रा जी की शोक सभा आयोजित की गई । दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी ने सौमेन मित्रा जी को पुष्पांजलि अर्पित की । सर्व प्रथम उपस्थित कांग्रेस जनों ने दिवंगत नेता के चित्र पर माल्यार्पण किया उसके बाद एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । भक्तिपदो चक्रवर्ती ,अध्यक्ष जामुड़िया ब्लाक दो कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने सौमेन मित्रा जी के कर्म जिवन पर प्रकाश डाला । पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य , बिश्वनाथ यादव ने कहा की सौमेन मित्रा जी बंगाल प्रदेश के एक बड़े नेता थे । पश्चिम बंगाल सरकार को गन सैल्यूट देना चाहिए था परन्तु ऐसा नहीं हुआ । इधर बंगाल की सरकार सांस्कृतिक संवेदनशील होने का दावा करती है लेकिन इनकी कथनी एवं करनी में अंतर है जो साफ़ दिखाई पड़ती है । इस अवसर पर उपस्थित थे प्रवीण कांग्रेस नेता शशांक शेखर चक्रवर्ती, लतीक राणा , युवा नेता फिरोज खान,मिठुन हरिजन , अब्दुल नईम ।

Leave a Reply