Bihar-Up-JharkhandCOVID 19

डीआरएम हुए कोरोना पॉजिटिव, रेलवे में मचा हड़कंप

बंगाल मिरर, लालू चौधरी, धनबाद: कोयलांचल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 700 पार हो गया है. अब धनबाद रेल मंडल के डीआरएम भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं, जिसके बाद रेलवे में हड़कंप मच गया है. वहीं कोरोना के बढ़ते प्रकोप से पूरे धनबाद के भी लोगों में भय का माहौल है.बता दें कि धनबाद में कोरोना अब पूर्ण रूप से विस्फोटक हो चुका है. बीते शनिवार को जिले में 73 कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं रविवार को 68 कोरोना मरीज मिले हैं. धनबाद में लगातार कई दिनों से 50 से अधिक मरीज पाए जा रहे हैं, जिससे कोयलांचल में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन के कोरोना को रोकने की दिशा में उठाए जा रहे कदम नाकाफी साबित हो रहा है.

Leave a Reply