ASANSOLKULTI-BARAKARराजनीति

कुल्टी में महिला तृणमूल ने मनाया राखी बंधन उत्सव

बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी: कुल्टी ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सोमा दास के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने टीएमसी कार्यकर्ता एवं सड़क से आने जाने वाले लोगों को राखी बांधी।वही स्थानीय विधायक उज्जवल चटर्जी ने लोगों में मास्क बांटा।उज्जवल चटर्जी ने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ता राजनीति के अलावा परम्परागत त्योहार भी सोसल डिस्टेन्स पालन करते हुये मनाया।उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बँग्लार गर्व ममता टीम कुल्टी एवं छात्र संगठन को बधाई दी।उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर लोगों से मास्क पहनने एवं सोसल डिस्टेन्स पालन करने की अपील की।वही छात्र नेता जतिन गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना संक्रमण को देखते हुये कुल्टी विधानसभा के सभी इलाके में मास्क वितरण किया जा रहा है।महिला संगठन के अध्यक्ष सोमा दास ने कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार पर लोगों को राखी बांधकर उनकी लम्बी जीवन की कामना की गयी।इसी क्रम में यूथ विभाग की ओर से बराकर गेस्ट हाउस में पुलिसकर्मियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों में बांटने के लिये मास्क उपलब्ध कराया गया।इस अवसर पर पार्टी के संयोजक व पार्षद प्रेमनाथ साव,कार्यकारी अध्यक्ष सुबल चक्रवर्ती,एमएमआईसी मीर हासिम,रंजीत राय,बुम्बा चौधरी, सौरभ घोषाल,तूफान चक्रवर्ती,सोमा दास,पदमा मल्लिक सहित

Leave a Reply