ASANSOLRANIGANJ-JAMURIAराजनीति

कमेटी बनने से पहले शुरू हुआ विरोध, जामिुड़िया ब्लाक दो के कार्यकर्ता मिले मंत्री-प्रदेश सचिव से

बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस की ब्लाक कमेटियों की घोषणा से पहले ही विरोध शुरू हो गया है। जामुड़िया ब्लाक दो से सुकुमार भट्टाचार्य का नाम ब्लाक अध्यक्ष के लिए भेजे जाने की जानकारी मिलने पर ब्लाक के पंचायत समिति सदस्य प्रधान, उप प्रधान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विरोध जताने लगे। शनिवार को वह लोग टीएमसी जिला चेयरमैन सह मंत्री मलय घटक तथा प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू से मिले। उनलोगों ने सुकुमार भट्टाचार्या को लेकर आपत्ति जतायी। प्रदेश सचिव वी. शिवदासन दासू ने कहा कि कुछ लोग आये थे, यह पार्टी का अंदरूनी मामला है। उन्हें समझा दिया गया है कि पार्टी का निर्देश ही सर्वमान्य होगा।

Leave a Reply