ASANSOLKULTI-BARAKARव्यापार जगत

व्यवसायी समिति का प्रस्ताव सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुले दुकाने

बंगाल मिरर, बराकर से प्रदीप गौहानीवाल की रिपोर्ट ।
बराकर, बेगुनिया व्यवसाई कल्याण समिति की एक बैठक बेगुनिया स्थित कार्यालय में शुक्रवार विभिन्न समस्याओं को लेकर हुई । जहां चर्चा हुई कि बाजार सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खोला जाय । सरकारी नियम के अनुसार लांक डाउन का पूरी तरह से पालन किया जाय । बैठक में चर्चा का विषय रहा कि बेगुनिया व्यवसाई कल्याण समिति के नाम में बदलाव कर नया नामकरण किया जाय । जिसको लेकर व्यपारियों की राय भी ली जा रही है । जिससे संघठन को ठोस रुप दिया जा सके । जबकि शाम को कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा ।
इस संबंध में समिति के शंकर शर्मा ने कहां है कि कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में बेगुनिया बाजार सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाला ईलाका है । संक्रमितों के मामले में यह क्षेत्र आभी तक सुरक्षित है । आभी तक यहां एक भी संक्रमित नहीं मिले है । लगातार जागरूकता अभियान चलाये जाने से लोग सचेत होंगे । आवश्यकता अनुसार बाजार में मास्क, सेनेटाइजर ओर गल्पस का भी वितरण किया जायेगा । समय समय पर स्थानिय चिकित्सकों की सलाह लेने के अलावा पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जायेग । किरिट झाला, सोंटू, खोकन दा, कोलकू, डोना, विककी, मनोज अग्रवाल, चरण सिंह आदि उपस्थि थे ।

Leave a Reply