ASANSOLASANSOL-BURNPURDURGAPURNationalRANIGANJ-JAMURIAWest Bengalव्यापार जगत

बंगाल से पक्षपात कर रही केंद्र सरकार : पीबीडीसीसीआइ

बंगाल मिरर, आसनसोल : नई दिल्ली से त्रिपुरा के लिए व्यापार मेला इक्स्प्रेस चालू करने का ऐलान पीयूष गोयल द्वारा फ़ेस्बुक में किया गया। उस पर कटाक्ष करते हुए PBDCCI के महासचिव जगदीश बगड़ी ने रेल मंत्री को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की हमेशा कि आदत है कि कोई भी उद्योग को बढ़ावा देने के समय पश्चिम बंगाल को उस से वंचित करने का इरादा उनलोगो के दिमाग़ में सर्वप्रथम रहता है ।
बागड़ी ने कहा कि गत ४/१/२०१९ को PBDCCI ने तत्कालीन महाप्रबंधक हरिंदर राव को ज्ञापन सौंपा जिसमें आसनसोल से जलपाईगुड़ी होते हुए उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों तक व्यापार एवं सैलानी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नयी गाड़ियाँ चलायी जाय – उस पर उन्होंने स्वीकार किया की इस से रेल को भी फ़ायदा होगा । इसके पसचात PBDCCI ने १९/१/२०१९ को PK Mishra , फिर ९/८/२०१९ को वर्तमान DRM सुमित सरकार को भी इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा । इस वर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह में ही वर्तमान महा प्रबंदक से फिर यह माँग दोहरायीं गयी , लाकडाउन से कुछ ही दिनो पहले यानी ४/३/२० को बगड़ी ने दिल्ली जा कर इस मामले में रेल मंत्री पीयूष गोयल से विस्तार में बात की । अब जब ट्रेन चलने की बात आयी तो ट्रेन बंगाल के बाहर से ही दिल्ली से त्रिपुरा जाएगी। श्री बागड़ी ने आरोप लगाया की केंद्र सरकार की आदत है कि हर मामले में बंगाल को वंचित कर राज्य सरकार के सर ठीकरा फोड़े ।
लेकिन यह सब नाटक अब ज़्यादा दिन नहीं चलेगा

Leave a Reply