COVID 19National

भाभी जी का पापड़ नहीं आया काम, मंत्री जी हो गए पॉजिटिव

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : केंद्रीय भारी उद्योग राज्‍य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इस वजह से उन्‍हें शनिवार (8 अगस्त) सुबह एम्‍स ट्रॉमा सेंटर के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है। मेडिसिन विभाग के डॉ नीरज निश्‍चल के नेतृत्‍व में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि उन्‍हें कोरोना का हल्‍का संक्रमण है। उन्‍हें शारीरिक रूप से खास परेशानी नहीं है।60 साल से अधिक उम्र होने के कारण उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई। इस वजह से उन्‍हें एम्‍स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है। डॉक्‍टर उनके स्‍वास्‍थ्‍य की निगरानी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।गौरतलब है कि बीते दिनों भाभी जी पापड़ को लेकर दिए गए बयान के कारण केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल विवादों में आ गए थे

Leave a Reply