ASANSOL

प्रेमी जोड़ा कोरोना पॉजिटिव, थाना हुआ सील

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: झारखंड के हजारीबाग सदर थाना द्वारा पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा कोरोना पॉजिटिव निकलने से पुलिस महकमे की एक बार फिर नींद उड़ गई है। सदर थाना को दूसरी बार सील किया गया है। लोग थाना जाने से कतरा रहे हैं। फरार प्रेमी युगल कुम्हारटोली के रहने वाले हैं। दोनों को गया बिहार से पकड़ कर लाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों लगभग 6 महीने से फरार चल रहे थे। आरोपी के कोरोना पाॅजिटिव निकलने से पुलिस महकमा परेशान है। इसी को लेकर पुलिस विभाग के लोगों को संक्रमित होने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यहां तक कि एसपी आवास तक इसकी जड़ पहुंच चुकी है। बता दें कि इसके पूर्व भी एक चोर कोरोना पाॅजिटिव निकलने से 70 पुलिसकर्मियों को एकांतवास में जाना पड़ा था। इसके अलावा इचाक, विष्णुगढ़, बरही, कोर्रा, बड़ा बाजार ओपी में भी कोरोना संक्रमित मिलने से सील किया जा चुका है।

Leave a Reply