ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANव्यापार जगत

क्रेडाई और आनंदम रेसिडेन्सी लगायेंगे 10 हजार पौधे

बंगाल मिरर, आसनसोल :CREDAI आसनसोल के कल्पवृक्ष मिशन को सफल बनाने के लिए आनंदम रेसीडेंसी के सहयोग से आनंदम रेसीडेंसी, आसनसोल में 10000 पेड़ लगाने के लक्ष्य में से 500 पेड़ लगाए गए।। इस पहल में Credai के सभापति सुब्रत चटर्जी, Credai youth की नवनीता बनर्जी और शंकर (रीजू) चटर्जी, आनंदम रेसीडेंसी की तरफ से इंद्रजीत दे, तपन पाल, बिस्वजीत उपाध्याय और विवेकानंद ठाकुर उपस्थित थे।। कल्पवृक्ष मिशन के इस आयोजन को सफलतापूर्वक शुरुआत की गई।।

Leave a Reply