ASANSOLKULTI-BARAKAR

सड़क हादसे में घायल बराकर के युवक की मौत

Accident symbol

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर —-बराकर से नेशनल हाइवे की ओर जाने वाली सड़क में रामनगर पुल के पास दुर्घटना में बाइक पर सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।इलाज के दौरान छोटू बाउरी नामक एक युवक की मौत हो गयी।जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार की रात बराकर दास पाड़ा निवासी सुभाष दास एवं निमाकलाली निवासी छोटू बाउरी एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे।बराकर आने के क्रम में रामनगर पुल के पास बाइक स्लीप होकर पुल के दीवाल में टकराया।जिसमे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गये।इस घटना की सूचना मिलते ही बराकर पुलिस घटना स्थल पर पहुँची।बाद में पुलिस ने युवकों के परिजनों को इस घटना की सूचना दी।घायल युवको के परिजनों ने उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ छोटू बाउरी नामक युवक की मौत हो गयी।वही गंभीर रूप से घायल सुभाष दास नामक युवक का इलाज किया जा रहा है।छोटू बाउरी की मौत की खबर मिलने के बाद बराकर नीमा कलाली इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।वही रामनगर पुल के पास दूर्घटना को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चा बनी हुयी

Leave a Reply