ASANSOLKULTI-BARAKAR

साउथ पीपी ने भटके बच्चों को परिजनों से मिलाया

साउथ पीपी के बाहर खड़े बच्चे

बंगाल मिरर, बीजू मंडल, आसनसोल: आसनसोल साउथ पीपी पुलिस ने भगत सिंह मोड़ के पास नियामतपुर से भटक कर पहुंचे दो बच्चों को परिजनों को सौंपा। ग बच्चों के परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्ति किया है। परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे मो. सरफराज (6) एवं मो. इम्तियाज (8) सगे भाई हैं। सुबह खेलने के क्रम में वे घर से निकले थे। उसके बाद से दोनों का पता नहीं चला। इलाके में उनकी खोज की गयी लेकिन उनका पता नहीं चलने पर नियामतपुर फांड़ी में मौखिक शिकायत की गयी थी। उसके बाद नियामतपुर पुलिस की ओर से सूचना मिली की दोनों भाई आसनसोल में हैं। वहीं बच्चों ने बताया कि आसनसोल के रेलपार स्थित अपने नानी के घर जाने के लिए वे घर से निकले थे मगर रास्ता भूल गये थे। वहीं बच्चों को पाकर उनके परिजन खुश हैं।

Leave a Reply