ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANराजनीति

रेलपार में टीएमसी की गुटबाजी ः मंत्री और पार्षदों का एक जगह पर अलग-अलग कार्यक्रम

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल के रेलपार इलाके में तृणमूल की गुटबाजी के कारण एक ही जगह पर दो अलग-अलग कार्यक्रम हुए। एक ओर राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थियों को सम्मान समारोह में शामिल हुए तो दूसरी ओर उस आयोजन स्थल से कुछ दूर पर ही टीएमसी नेता गुलाम सरवर, हाजी नसीम अंसारी सभा कर रेलपार में दस साल में किये गये विकास कार्यों का हिसाब मांग रहे थे। वहीं कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए जब मंत्री और एमआइसी का वाहन जहांगिरी मोहल्ला से गुजर रहा था, तो गुलाम सरवर समर्थक वाहन के पास खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। पुलिस ने वाहनों को सुरक्षित निकाला तथा स्थिति को शांत कराया। एक ओर मंत्री जी सभा से अपनी उपलब्धियां गिना रहे थे तो दूसरी ओर से उनके ही पार्टी के नेता उनपर सवालों की बौछार कर रहे थे। विधानसभा चुनाव के पहले इस तरह टीएमसी की गुटबाजी खुलकर सामने आने से  तृणमूल नेतृत्व की चिंता बढ़ गयी है। 

Leave a Reply