ASANSOLCOVID 19DURGAPURWest Bengal

जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या पहुंची 25, 2000 से अधिक हुए स्वस्थ

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान जिले में  कोरोना का कहर जारी है। जिले में आधिकारिक रूप से कोरोना से मरनेवालों की संख्या 25 पहुंच गयी है। वहीं शहर से लेकर गांव तक कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। रविवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में 24 घंटे के दौरान 104 संक्रमित पाये गये हैं। वहीं 129 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। जिलें कुल संक्रमितों की संख्या 2922 हो गयी है। इसमें 2055 स्वस्थ हो चुके हैं तथा 842 सक्रिय हैं। वहीं 25 की मौत हो चुकी है।

corona bulletin

बंगाल मिरर द्वारा शिल्पांचलवासियों से आग्रह किया जाता है कि आप सभी सावधान एवं सतर्क रहें। कोरोना अब गली-मोहल्लों तक पहुंच चुका है। इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करें। हाथ धोते रहे और सैनिटाइज आदि का इस्तेमाल करे। स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

Leave a Reply