ASANSOLDURGAPURKULTI-BARAKARWest Bengal

शिल्पांचल में डोली धरती, भूकंप का केन्द्र नदीया

बंगाल मिरर, इन्द्रभूषण झा, दुर्गापुर ः बुधवार की सुबह दुर्गापुर शिल्पांचल के विभिन्न इलाकों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किया। भूकंप का केन्द्र नदीया जिले में बताया जा रहा है। सुबह 7 बजकर 54 मिनट पर यह भूकंप आया था। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 थी। हालांकि शिल्पांचल में भूकंप से किसी के हताहत की कोई सूचना भी नहीं है। इसे लेकर दुर्गापुर सहित आस-पास के लोगों में आतंक व्याप्त है कि कहीं फिर भूकंप के झटके नहीं आ जाएं। घटना के बाद इलाके के लोग घरों से बाहर निकल गए थे। घटना को लेकर शोर मचाना भी शुरू कर दिया था।

Leave a Reply