ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANDURGAPURKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

अवैध बालू कारोबार के खिलाफ अभियान से मचा हड़कंप

छापेमारी के दौरान बीडीओ

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया:जामुडिया के बीडीओ कृशानु राय के नेतृत्व में गुरूवार को अवैध बालू कारोबार के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो ट्रॉली भरा अवैध बालू जब्त कर पुलिस को सौंप दिया गया।अजय नदी के भूडी घाट पर औचक छापामारी अभियान चला कर अवैध बालू भरा ट्रॉली जब्त किया गया।वही बीडीओ के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान से अवैध बालू कारोबारीयों मे हडकम्प मचा हुआ है।मालूम हो कि कोयला के अवैध कारोबार के साथ साथ इन दिनों बालू का भी अवैध कारोबार काफी जोर शोर से जारी है।जामुड़िया थाना क्षेत्र के चुरुलिया फाड़ी अंतर्गत अजय नदी के घाट से बालू का अवैध खनन जोर शोर के साथ किया जा रहा है।वही इस कारोबार में शासकदल के भी कई लोग जुड़े हुए हैं।यह आरोप माकपा नेता मनोज दत्त तथा भाजपा नेता संतोष सिंह ने लगाया है।माकपा नेता मनोज दत्त ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार के नेता कर्मी से लेकर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी इस कार्य मे प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं।वहीं भाजपा नेता संतोष सिंह ने कहा कि विगत 5 दिन पहले मदनतोड़ गाँव के रहने वाले भाजपा के कर्मियों ने अवैध बालू से लदे गाड़ियों को रोक दिया था।इस घटना की खबर पाकर जामुडिया थाना पुलिस के अधिकारियों ने भाजपा कर्मियों को झूठे मुकदमे में फसाने का भय दिखाकर भगा दिया था।वही जामुड़िया के बीडीओ कृशानु राय के द्वारा गुरुवार को अवैध बालू कारोबार के खिलाफ अभियान से खनन करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है।बीडीओ ने अजय नदी के भूडी स्थित अवैध बालू घाट से 2 ट्रॉली बालू से लदा हुआ वाहन को जप्त कर पांडेश्वर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।बीडीओ कृशानु राय ने कहा कि अवैध रूप से बालू खनन को किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि इस छापेमारी अभियान में जामुडिया बीएलआरओ के अधिकारी तपन कुमार आद्दो,जामुड़िया एव पांडेश्वर थाना पुलिस के अधिकारी,जामुडिया पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष अनिमेष बनर्जी,जगरनाथ शेठ के साथ साथ कई आलाधिकारि उपस्थित थे। 

Leave a Reply