ASANSOLDURGAPURLatestNewsRANIGANJ-JAMURIATOP STORIESWest Bengal

Asansol Durgapur: जनता की सुरक्षा ही प्राथमिकता : पुलिस आयुक्त

Commissioner of police sukesh kumar jain, IPS
पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन

बंगाल मिरर, आसनसोल(Asansol-Durgapur):

आसनसोल-दुर्गापुर (Asansol-Durgapur) पुलिस कमिश्नरेट(police commissionrate) ने 9 साल पूरे कर लिए हैं।

आज एडीपीसी का 10 वां स्थापना दिवस है।

स्थापना दिवस पर पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन ने शिल्पांचलवासियों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना ही, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की प्राथमिकता बतायी।

उन्होंने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के सभी अधिकारी एवं पुलिसकर्मी जनता की सेवा को समर्पित हैं।

उनका प्रयास है कि जनता को सुरक्षित वातावरण मिले ।

उन्होंने कहा कि लोग अपनी समस्याओं को लेकर पुलिस से बेझिझक मिले जनता को किसी तरह की परेशानी होती है ।

तो वह लोग पुलिस से संपर्क करें ।

कोई जरूरी नहीं है कि इसके लिए थाने या पुलिस आयुक्त कार्यालय में आकर संपर्क करना है।

संपर्क करने के लिए विभिन्न माध्यम है। जिसके माध्यम से पुलिस से संपर्क किया जा सकता है। पुलिस उनकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर है।

गौरतलब है कि कमिश्नरेट बनने के बाद आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस का अलग स्वरूप शिल्पांचलवासियों ने देखा है।

विधि व्यवस्था संभालने के साथ ही, पुलिस नियमित रूप से विभिन्न सामाजिक कार्य भी करती आई है ।

लॉकडाउन के दौरान भी पुलिस ने सक्रिय होकर जनता की सेवा की। उल्लेखनीय है कि 1 सितंबर 2011 को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की स्थापना की गई थी।

उसी वर्ष राज्य में सत्ता परिवर्तन होकर नयी सरकार बनी थी ।

ममता बनर्जी पहली बार मुख्यमंत्री बनी थी।

ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद ही शिल्पांचल को माफिया राज से मुक्ति दिलाने के लिए कमिश्नरेट का गठन किया था।

कमिश्नरेट के गठन के बाद शिल्पांचल में अपराधिक वारदातों पर भी काफी अंकुश लगा।

शिल्पांचल के लाखों जनता को उन्नत पुलिस सेवा का लाभ मिला।

(http://asansoldurgapurpolice.in/)

Leave a Reply