कोरोना से बेखौफ हुए भाजपा कार्यकर्ता
भाजपा के आन्दोलन में हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़, राजू बनर्जी फिर दिया भड़काउ भाषण


बंगाल मिरर, बीजू मंडल, आसनसोल ः राज्य सरकार के खिलाफ आन्दोलन के दौरान कोरोना से बेखौफ होकर भाजपा कार्यकर्ता आन्दोलन में शामिल हुए। विभिन्न हिस्सों हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने बीएनआर मोड़ पर सभा की। इसके बाद जुलूस लेकर एसडीओ कार्यालय तक गये। इस दौरान भाजपा के जोनल पर्यवेक्षक राजू बनर्जी ने टीएमसी तथा राज्य सरकार एवं पुलिस पर तीखा हमला बोला। जामुड़िया में उनपर पुलिस को लेकर आपत्तिजनक बयान देने के बाद मामला दर्ज हुआ था। लेकिन इसके बावजूद यहां पर उन्होंने पुलिस को लेकर कहा कि पुलिस टीएमसी के कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है। एेसी पुलिस को हमलोग क्या पूजा करेंगे और फूल चढ़ायेंगे, एेसी पुलिस को हमलोग पैर चटवायेंगे।


इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष लखन घुरई, शंकर चौधरी, उपासना उपाध्याय, आशा शर्मा, शिवराम बर्मन, भाजयुमो प्रदेश सचिव बाप्पा चटर्जी समेत विभिन्न हिस्सों से आये हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।