ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

तपसी में अवैध खदानों की सीआईएसएफ ने की भराई

खदान की भराई कराते सीआईएसएफ

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुडिया(Asansol News): ईसीएल कुनुस्तोडिया क्षेत्र के सीआईएसएफ एवं ईसीएल सुरक्षा टीम ने केेन्दा फाडी पुलिस के साथ अभियान चलाकर तपसी क्षेत्र में चल रहे अवैध खदानों की भराई करायी गई।

सीआईएसएफ समादेष्टा मिथिलेश कुमार के निर्देशानुसार कोयला चोरी पर अंकुश लगाने हेतु अवैध कोयला खदानों की भराई लगातर की जा रही है।इस संबद्ध मे सीआईएसएफ कुनुस्तोडिया कैंप प्रभारी नवीन कुमार भारती ने बताया कि अभियान के दौरान अवैध रूप से संचालित 6 कुंआनुमा खदानों की डोजरिंग कर भराई कराया गया।

उन्होंने बताया कि पिछ्ले दिनों अभियान चलाकर पुरनदीप इंक्लाइन के पास संचालित 15 अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग कर भराई कराया गया था।वहीं जुलाई माह में भी इस तरह का अभियान चलाकर दो दर्जन अवैध खदानों की भराई किया गया तथा भारी मात्रा मे अवैध कोयले को जप्त किया गया था।उन्होंने कहा कि कोयला चोरी पर अंकुश लगाने हेतु यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।इस अभियान में ईसीएल कुनुस्तोडिया सुरक्षा विभाग तथा पुलिस प्रशासन का भी अहम योगदान रहा।

Leave a Reply