ASANSOLLatestNewsRANIGANJ-JAMURIA

रानीगंज में हाइवे धंसा

Raniganj NSB Road
धंसान के बाद घटनास्थल पर जायजा लेते एमएमआइसी पू्र्णशशि राय

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज ः रानीगंज में एक बार हाइवे फिर धंसा है। मंगलवार को रानीगंज की प्रमुख एनएसबी रोड (नेशनल हाइवे 60) पर शिशु बागान मोड़ के पास हुए भू धंसान से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। फिलहाल धंसान स्थल के आसपास घेराबंदी कर दी गयी है। सूचना पाकर मेयर परिषद सदस्य पूर्णशशि राय घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सड़क नेशनल हाइवे ऑथरिटी के अधीन है। सड़क की मरम्मत और गोफ भराई को लेकर एनएचएआई से कहा गया है।

वहीं इस भू धंसान के बाद एक बार फिर से रानीगंज शहर के लोग आतंकित हैं। इसके पहले जनवरी में भी यहां हाइवे पर धंसान हुआ था। गौरतलब है कि रानीगंज भी पुनर्वास योजना में शामिल है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बार-बार रानीगंज की धंसान समस्या को लेकर चिंता व्यक्त कर चुकी हैं।

Leave a Reply