ASANSOL

फर्जीवाड़ा में रामबंधुतालाब कारोबारी गिरफ्तार

Sample File photo

बंगाल मिरर, एस सिंह (क्राइम रिपोर्टर), आसनसोल: आसनसोल आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने एक्सिस बैंक में गिरवी रख रामबन्धु तालाब इलाका के सम्पति को फर्जीवाड़ा करके दूसरे वयक्ति को बिक्री करने के आरोप में पुलिस ने रामबन्धुतालाब इलाका के कारोबारी घुनाथ प्रसाद को गिरफ्तार किया। शनिवार को आसनसोल सीजीएम अदालत में पेश कर 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

दर्ज़ प्राथमिकी में कहा गया है की आरोपित ने अपने होटल को एक्सिस बैंक में गिरवी रखकर 1 करोड़ 65 लाख का ऋण लिया था एवं ऋण ली हुई सम्पति को फिर फ़र्ज़ी तरीका से एक व्यक्ति को बिक्री कर दिया था।

Leave a Reply