PANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

PNB आफिसर्स एसोसिएशन ने हरिपुर में बांटे मास्क

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुडिया:हरिपुर(HARIPUR) स्थित पंजाब नेशनल बैंक(PNB) में आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ) ने ग्राहकों ग्राहकों में मास्क बांटने के साथ-साथ  कोरोना को लेकर जागरूक किया।इस अवसर पर करीब 200 ग्राहकों के बीच मास्क वितरण किया गया।इस अवसर पर एसोसिएशन के  केंद्रीय सांगठनिक सचिव तथा  दुर्गापुर सर्कल के अध्यक्ष आशीष चक्रवर्ती बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।आशीष चक्रवर्ती ने बैंक के ग्राहकों को कोरोना से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क पहनने का अनुरोध किया।साथ ही ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक की ग्राहक परिसेवा,हाउस लोन,कार लोन जैसी सुविधाओं की जानकारी दिया।वहीं इससे पहले बैंक के शाखा प्रबंधक एसपी सिन्हा ने आशीष चक्रवर्ती का स्वागत किया।  

Leave a Reply