HealthRANIGANJ-JAMURIA

लोगों की सेवा कर रहे डॉक्टर सैकत

जटिल बीमारियों से लोगों को दिलाई मुक्ति
डॉक्टर सैकत लोगों की सेवा कर रहे

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज : कोलकाता के रामकिशन मिशन का अस्पताल शिशु मंगल में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत डॉक्टर सैकत लोगों की सेवा कर रहे हैं। रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल में आकर लोगों के जटिल से जटिल रोगों की चिकित्सा कर रहे है । कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में भी साउथ ले जाने वाले मरीजों का सफल ऑपरेशन रानीगंज में किया गया। गोल ब्लैडर के स्पेशल चिकित्सक के रूप में इस चिकित्सक की पहचान हुई है। इसके अलावा कुछ दिन पहले ही सात- आठ रोगियों के जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक करके एक मिसाल कायम की है ।

डॉक्टर सैकत ने बताया कि एक मरीज के पेट में हर्निया अटक गया था एवं खाने की नली खराब हो गई थी। उसका ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। दूसरे रोगी के पेट में अल्सर होने से पेट के अंदर ब्लीडिंग हो रहा था पेट काटकर खाने की नाली को जोड़ दिया गया एवं ऑपरेशन सफलतापूर्वक रहा एक रोगी का अपेंडिक्स फट गया था जो कि धनबाद से आया था सभी चिकित्सकों ने उसे चिंताजनक हालत देखकर उसे रेफर कर दिया। उसका सफल ऑपरेशन करके उसे नयी जिंदगी दी। इसके अलावा एक रोगी को को लंग कैंसर ऑपरेशन करके उसकी जान बचाई। एक रोगी के पित्त की नली में पथरी का ऑपरेशन सफलतापूर्वक करके उसकी जान बचाई गई । इस तरह अनेकों जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक करके उन्होंने कई लोगों की जान बचाई है ।अब कई लोग साउथ जाने के बजाए अपना इलाज यही करवा रहे हैं l

Leave a Reply