RK Mission में Lions क्लब ने आयोजित किया रक्तदान शिविर


बंगाल मिरर, आसनसोल ः आरके मिशन ( RK Mission) आसनसोल स्थित मां शारदा चैरिटेबल ट्रस्ट में लायंस (Lions) क्लब आसनसोल सिटी की सहयोगिता रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आरके मिशन के सचिव स्वामी सोमात्मानंद जी, स्वामी मानव महाराज, लायंस के आलोक धर, प्रवीण चांचरा, प्रबीर धर, बुम्बा मुखर्जी, शुभोदीपगांगुली, यहां अतिथियों को पौधा प्रदान किया गया। जिला अस्पताल की टीम ने शिविर में रक्त संग्रह किया।
