ASANSOLNewsPoliticsRANIGANJ-JAMURIARaniganj, jamuria

केंद्र के खिलाफ रानीगंज में टीएमसी की सभा

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज: आज TMC रानीगंज  टाउन  ब्लॉक  के 37 नंबर वार्ड   के महावीर कोलियरी मे केन्द्र सरकार की जन-विरोधी और दमनकारी नीतियो के खिलाफ मे  जन सभा का आयोजन हुआ।

इस सभा मे तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव  वी शिवदासन  दासू ने कहा कि  2021 में राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनेगी राज्य की जनता जन नेत्री ममता बनर्जी के साथ है जनता ममता बनर्जी को देख कर ही वोट देगी पार्टी है तो सभी नेताओं का अस्तित्व है पार्टी से बड़ा कोई नेता नहीं है। बंगाल में जाति धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले के लिए कोई जगह नहीं है।

इस मौके पर टीएमसी  ब्लॉक अध्यक्ष  कंचन तिवारी , मेयर परिषद सदस्य  दिवेन्दु भगत , संदीप भालोटिया, सदन सिंह, गुड्डू सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply