ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

Corona ने तोड़ी दशकों पुरानी परंपरा

बिना मेयर के हुई अंतिम बोर्ड बैठक

बंगाल मिरर, आदित्य,आसनसोल : Corona ने तोड़ी दशकों पुरानी परंपरा। आसनसोल नगर निगम की बोर्ड बैठक रविंद्र भवन में आयोजित हुई । वर्तमान बोर्ड की अंतिम बोर्ड बैठक थी लेकिन बोर्ड के मुखिया ही बैठक में नदारद रहे नगर निगम के इतिहास में यह शायद पहली बार हुआ होगा कि बोर्ड के प्रमुख ही अंतिम बोर्ड बैठक में शामिल ना हुए हो कोरोनावायरस के कारण इस बार नगर निगम की सदियों पुरानी परंपरा टूट गई।

Corona ने तोड़ी दशकों पुरानी परंपरा
Photo by biju mandal

नगर निगम के अंतिम बोर्ड बैठक में कुल 106 वार्ड में से सभी पार्षद उपस्थित नहीं हुए लेकिन जो भी पार्षद उपस्थित थे सभी ने एक साथ सामूहिक फोटो सेशन करवाया ताकि वह इसे अपने साथ एक यादगार के रूप में रख सके 5 साल उन लोगों ने एक टीम के रूप में कार्य किया। पार्षदों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उप मेयर तबस्सुम आरा,मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक, पूर्ण शशि राय, दिव्येन्दु भगत, मीर हासिम, लखन ठाकुर, पार्षद सीके रेशमा, अमित तुलसियान, प्रेम नाथ साव, वसीम उल हक समेत लगभग 50 पार्षद उपस्थित थे।

Leave a Reply