ASANSOLCOVID 19PURULIA-BANKURAWest Bengal

मुर्गासाल के उद्योगपति कोरोना पाजिटिव, विधायक की मौत

बंगाल मिरर, आसनसोल :आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत मुर्गासोल इलाके में उद्योगपति कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। वरिष्ठ उद्योगपति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके बाद से पूरे इलाके के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है मुर्गासाल एवं उसके आसपास के इलाके के लोग आतंकित है । जिसकेेेे बाद नगर निगम की ओर से फ्लैट को सैनिटाइज करवाया गया है।

asansol news
covid 19 logo

वहीं बीते 24 घंटे के दौरान जिले में कोरोना से और 2 मौत हुई है। जबकि 79 संक्रमित पाए गए । जिसके बाद संक्रमित हो की कुल संख्या 7216 हो गई । वहीं संघ तक रविशंकर उम्मीदों की संख्या 788 है तथा कुल मरने वालों की संख्या 67 हो चुकी है।

वही बांकुड़ा जिले के इंदास के विधायक गुरुपद मेटे की मौत कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद हो गयी।

Leave a Reply