सुब्रत चटर्जी (बुलु दा) बने प्रदेश महासचिव
TMC लीगल सेल ने नियुक्त किया दक्षिण बंगाल से एकमात्र महासचिव
बंगाल मिरर, आसनसोल : सुब्रत चटर्जी (बुलु दा) बने प्रदेश महासचिव। आसनसोल के वरिष्ठ अधिवक्ता सुब्रत चटर्जी उर्फ बुलु दा को तृणमूल कांग्रेस लीगल सेल का महासचिव नियुक्त किया गया है। राज्य में टीएमसी लीगल सेल के कुल 4 महासचिव है। जिसमें से एक सुब्रत चटर्जी है। पश्चिम बर्द्धमान ही नहीं बल्कि दक्षिण बंगाल से महासचिव बनने वाले वह एकमात्र व्यक्ति हैं।




ममता बनर्जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाना ही लक्ष्य
दायित्व मिलने पर उन्होंने कहा कि वह काफी समय तक टीएमसी लीगल सेल के जिला चेयरमैन थे। अब पार्टी ने उन्हें राज्य कमेटी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उनका लक्ष्य 2021 से पहले राज्य में संगठन को और मजबूत करना है। ताकि बंगाल के समुचित विकास के लिए ममता बनर्जी को फिर से मुख्यमंत्री बना सकें। उनके महासचिव बनने पर पीबीडीसीसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी, क्रेडाई के बिनोद गुप्ता, आसनसोल चैंबर के शंभूनाथ झा आदि ने बधाई दी।