ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

CISF ने 195 टन कोयला जब्त किया

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, बाराबनी: बाराबनी ब्लॉक में
CISF के हेड कमांडर शीतलपुर मिथिलेश कुमार के निर्देश पर CISF ने छापामारी कर आज जाम ग्राम पंचायत के बेगुनिया OCP से सटे इलाके से 195 मीट्रिक टन कच्चा कोयला बरामद किया।

कोयला जब्त किया

मोहनपुर CISF कैंप प्रभारी वरुण त्यागी ने कहा कि गुप्त स्रोतों से जानकारी प्राप्त करने के बाद ईसीएल सुरक्षा और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सुबह क्षेत्र में छापा मारा और कोयला जब्त किया । उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा गौरतलब है कि इस छापेमारी के बाद से कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply