ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANDURGAPURKULTI-BARAKARLatestNewsPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIAWest Bengalधर्म-अध्यात्म

DURGAPUJA के लिए Online करें आवेदन

पुलिस आयुक्त ने किया साइट का उद्घाटन

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की ओर से “ASAN PUJA PERMISSION 2020” नाम की ऑनलाइन दुर्गापूजा अनुमति 2020 वेबसाइट को सीपी कार्यालय में पुलिस कमिश्नर सुकेश जैन ने उद्घाटन किया। DURGAPUJA के लिए Online करें आवेदन।

आनलाइऩ आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://asanadpc.org/

DURGAPUJA के लिए Online करें आवेदन
जानकारी देते पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन

इसके साथ ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने दुर्गापूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को धयान में रखते हुवे जिले के तमाम थानों के अधिकारियों की एक बैठक कर दुर्गापूजा के दौरान पूजा पंडालों को देखने आने वाले श्रद्धालुवों कि अच्छि सुविधा के लिए एक गाईड लाईन तैयार की गई है। जिस गाईड लाईन के मद्दे नजर रखते हुवे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर सुकेश जैन ने एक संवाददाता सम्मेलन किया। उन्होंने लोगों की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी तमाम तैयारियों की जानकारी मीडिया को दी।

पुलिस एवं सीसीटीवी की संख्या बढ़ायी गयी

उन्होंने कहा के इस वर्ष दुर्गापूजा के दौरान लोगों की सुरक्षा को धयान में रखते हुवे पहले से बेहतर इंतजाम पुलिस के तरफ से की गई है उन्होंने कहा के इस वर्ष सीसीटीवी की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है साथ ही पूजा पंडालों को भी अलग से ये निर्देश जारी किया गया है कि

वो पंडाल के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं साथ ही हर पूजा पंडालों के बाहर वॉच टावर भी लगाया जाएगा वहीं मोबाईल पेट्रोलिंग की संख्या में बढ़ोतरी करते हुवे ट्रैफिक पुलिस की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है

सांस्कृतिक आयोजन की अनुमति नहीं

यहाँ तक कि महिला पुलिस की संख्याऐं भी बढ़ा दी गई है यहीं नही हर थानों के अन्तर्गरत 5 से 10 असिस्टेंट बूथ भी लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं वहीं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे अभया ऐप को उनके मोबाईल फोन में डाउनलोड करने की अपील की गई है जिसमे एक ऑप्सन बॉटम है जिसको 3 बार दबाते ही पुलिस के पास के मैसेज जेनरेट हो जाएगा और पुलिस महिला का मोबाईल टावर लोकेशन के द्वारा उसतक आसानी से पहोंच पाएगी

उस महिला को सुरक्षा दे पाएगी साथ ही जिनके पास एंड्रॉयड मोबाईल नही है वो पुलिस की 100 नम्बर पर फोन कर वो पुलिस की सहायता ले सकते हैं वहीं पुलिस कमिश्नर ने मीडिया को ये भी जानकारी दी के पूजा पंडाल किसी भी तरह के कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन नही कर सकते अगर वो करेंगे तो उन्हें पुलिस को जानकारी देनी होगी साथ ही उन्हें सोसल डिस्टेंसिंग को भी धयान में रखना होगा

Leave a Reply