ASANSOLASANSOL-BURNPUR

क्यों आंदोलन के लिए सिख उतरे सड़क पर

बंगाल मिरर, आसनसोल: केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ देशभर में जारी विरोध के बीच आसनसोल में सिख संगत के लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया। बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आह्वान पर सिख संगत सड़क पर उतरे सिख संगत के लोगों ने भगत सिंह मोड़ पर प्रदर्शन करते हुए डीएम कार्यालय के समक्ष विरोध जताया और ज्ञापन सौंपा । इस दौरान बड़ी संख्या में सिख संगत के लोग मौजूद थे।

सिख उतरे सड़क पर
जुलूस में शामिल सिख संगत के लोग

सिख समाज की ओर से गुरुद्वारा कमेटी के प्रतिनिधियों ने कहा कि केंद्र सरकार अविलंब किसान बिल वापस ले। यह बिल किसानों के विरोध में है। इससे देश के करोड़ों अन्नदाता परेशानी में पड़ेंगे । यह किसानों के लिए काला कानून है ।यह पूंजीपतियों के हित में है सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हित में फैसला ले रही है। उल्लेखनीय है कि पंजाब में किसान बिल का पुरजोर विरोध हो रहा है । किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। किसान बिल को लेकर अकाली दल और भाजपा के बीच भी खटास बढ़ी है।

Leave a Reply