ASANSOLFoodLatestNews

आज ही खरीद ले सब्जियां, कल हो सकती है परेशानी

बंगाल मिरर, आसनसोल : अगर आप सोच रहे हैं कि कल बाजार में सब्जी खरीदने जाएंगे तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं इसलिए कल के बजाय आज ही खरीद ले सब्जियां, कल हो सकती है परेशानी। क्योंकि शुक्रवार को आसनसोल के सब्जी बाजार शोक स्वरूप बंद रहेंगे।

आसनसोल में सब्जी दुकान file photo

आसनसोल बाजार की सब्जी मंडी शुक्रवार को बंद रहेगी। सब्जी बाजार के थोक व्यवसायी और आसनसोल महावीर स्थान मंदिर के वरिष्ठ कार्यकर्ता बच्चू गुप्ता का निधन बीते सोमवार को  हो गया था। वह आसनसोल सब्जी बाजार एसोसिएशन से भी जुड़े थे।
उनकी आकस्मिक मौत से परिवार सहित व्यवसायी जगत एवं महावीर स्थान मंदिर के सदस्यों में शोक का माहौल है। । उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक स्वरूप शुक्रवार को आसनसोल का सब्जी मंडी बंद रखा जाएगा। वहीं एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को ही श्रद्धांजलि सभा की जाएगी।

Leave a Reply