ASANSOLNewsPoliticsRANIGANJ-JAMURIA

लाल दुर्ग भेदने के लिए हुए एकजुट

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी,जामुड़िया: जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को टाउन हॉल में आयोजित किया गया। 2021 में लाल दुर्ग भेदने के लक्ष्य को लेकर यहां तृणमूल के नेता एकजुट हुए सम्मेलन में राज्य के मंत्री मलय घटक , जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, प्रदेश सचिव शिव दासन दासु, बांग्लार गर्व ममता के प्रभारी अभिजीत घटक समेत तमाम नेतृत्व मौजूद थे इस दौरान तृणमूल जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने आह्वान किया कि 2021 में जामुड़िया सीट जीतकर दीदी को उपहार में देना है । उन्होंने कहा कि यहां के लोगों में बीते वर्षों में विकास के लिए सांसद और विधायक के साथ पार्षदों को भी मौका दिया था ।

लाल दुर्ग भेदने के लिए हुए एकजुट

मुझे गर्व है कि यहां के तृणमूल पार्षदों ने ममता बनर्जी के निर्देश पर जनता के हित के लिए सांसद और विधायक से कहीं ज्यादा कार्य किया है। वही संकट के दौरान भी तृणमूल के कार्यकर्ता ही लोगों की मदद के लिए खड़े हुए अपनी सीमित क्षमता में लोगों की मदद की है। जामुड़िया के विकास को और तेज करने के लिए 2021 में यहां से तृणमूल का विधायक होना जरूरी है। अन्य वक्ताओं ने भी 2021 में जामुड़िया सीट जीतने के लिए जोर दिया सभी को एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य करने को कहा।

Leave a Reply