ASANSOLASANSOL-BURNPUR

BURNPUR में टीएमवाइसी का प्रतिवाद जुलूस

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: आसनसोल (दक्षिण) विधान सभा के बर्नपुर में तृणमूल युवा कांग्रेस ने, हाथरस में युवती से बलात्कार और हत्या के खिलाफ, शिक्षा विरोधी शिक्षा नीति, किसान बिल के विरोध में प्रतिवाद जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।  इसमें ADDA चेयरमैन तापस बंद्योपाध्याय , शिक्षक नेता अशोक रुद्र, युवा नेता अमित सेन, महिला नेता सोना गुप्ता, बोरो चेयरमैन समित माजी और अन्य नेता उपस्थित थे।

BURNPUR में टीएमवाइसी का प्रतिवाद जुलूस

Leave a Reply