ASANSOL

विकास में सभी की भागीदारी जरूरी ः जितेन्द्र

खोट्टाडीह में लाइब्रेरी एवं सड़क का उद्घाटन किया विधायक ने

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, पांडेश्वर ः पांडेश्वर विधनसभा क्षेत्र के के खोट्टाडीह में पुनर्निर्माण के बाद मुंशी प्रेमचंद पुस्तकालय का उद्घाटन विधायक जितेन्द्र तिवारी ने सोमवार को किया। इस दौरान बच्चों और विद्यार्थियों के बीच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आत्मकथा सत्य के साथ प्रयोग वितरित की गयी। इस मौके पर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि पार्टी, धार्मिक हर चीज से उपर उठकर, कोई भी पार्टी करता हो, समाज को आगे ले जाने में सभी की भागीदारी जरूरी है। हमलोग सत्ता में हैं तो यह हमारी जिम्मेदारी बनती है। दुर्गापूजा के बाद क्विज प्रतियोगिता आयोजित होगी, जो महात्मा गांधी की आत्मकथा पर आधारित होगा। वहीं खुट्टाडीह में ही विधायक जितेन्द्र तिवारी ने पथश्री अभियान के तहत सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।

विकास में सभी की भागीदारी जरूरी

Leave a Reply