ASANSOLLatestNationalNewsWest Bengal

3 और Festival special train

पटना, जयपुर, बीकानेर जानेे वालों के लिए खुशखबरी

बंगाल मिरर, आसनसोल: आगामी त्यौहार के मौसम के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ से निपटने के लिए, पूर्व रेलवे 3 और Festival special train ट्रेनें चलाएगा।

02352/02351 (राजेन्‍द्रनगर-हावड़ा-राजेन्‍द्रनगर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल), 02988/02987 (अजमेर-सियालदह-अजमेर सुपरफ़ास्ट फ़ेस्टिवल स्पेशल) और 02495/02496 (बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल)।

DELHI, MUMBAI, CHENNAI, BIHAR, UP जानेवालों के लिए खुशखबरी

हावड़ा-राजेंद्रनगर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल

(1) 12352 राजेंद्रनगर-हावड़ा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 20.10.2020 से 30.11.2020 तक प्रति‍दि‍न राजेंद्रनगर से 21.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 06.40 बजे हावड़ा पहुंचेगी। आसनसोल स्टेशन पर यह ट्रेन दूसरे दिन 03.28 बजे पहुँचेगी और 03.33 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी।

21.10.2020 से 01.12.2020 तक प्रति‍दि‍न हावड़ा से 20.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन राजेंद्रनगर स्टेशन पर 06.15 बजे पहुंचेगी। आसनसोल स्टेशन पर यह ट्रेन उसी दिन 23.17 बजे पहुँचेगी और 23.22 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी।

अपने मार्ग में यह ट्रेन चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, किउल, बाढ़, फतुहा और पटना साहेब से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन में साधारण द्वि‍तीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलि‍त श्रेणी के डि‍ब्‍बे होंगे।

(2) 02988 अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल

20.10.2020 से 30.11.2020 तक प्रति‍दि‍न 12.45 बजे अजमेर से खुलेगी और अगले दिन 16.00 बजे सियालदह पहुंचेगी। आसनसोल स्टेशन पर यह ट्रेन अगले दिन 12.03 बजे आएगी और 12.06 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी। 02987 सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 21.10.2020 से 01.12.2020 तक प्रति‍दि‍न 22.55 बजे सियालदह से रवाना होगी और तीसरे दिन 02.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। आसनसोल स्टेशन पर यह ट्रेन अगले दिन 01.50 बजे आएगी और 01.53 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन में साधारण द्वि‍तीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलि‍त श्रेणी के डि‍ब्‍बे होंगे।

(3) 02495 बीकानेर-कोलकाता सुपरफास्ट साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल

22.10.2020 से 26.11.2020 (06 ट्रिप) तक प्रत्येक गुरुवार को 05.20 बजे बीकानेर से रवाना होगी और अगले दिन 13.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी आसनसोल स्टेशन पर यह ट्रेन अगले दिन 10.09 बजे आएगी और 10.14 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी। । 02496 कोलकाता – बीकानेर – कोलकाता सुपरफास्ट साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल 23.10.2020 से 27.11.2020 (06 ट्रिप) तक प्रत्येक शुक्रवार को 22.45 बजे कोलकाता से रवाना होगी और तीसरे दिन 05.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। आसनसोल स्टेशन पर यह ट्रेन दूसरे दिन 01.31 बजे आएगी और 01.36 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी। मार्ग में यह ट्रेन बर्धमान, दुर्गापुर, धनबाद, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय, कानपुर, और जयपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन में साधारण द्वि‍तीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलि‍त श्रेणी के डि‍ब्‍बे होंगे।

Leave a Reply