KULTI-BARAKAR

रक्षा वाहिनी द्वारा जरूरतमंद लोगो के बीच बस्त्र बितरण

बंगाल मिरर, कुल्टी:
कुल्टी श्रीपुर मोड़ एवम कुल्टी रक्षा काली मंदिर के समीप शनिवार की सुबह नवरात्र के प्रथम दिन दुर्गोत्सव के उपलक्ष्य में
कुल्टी हिन्दू मिलन मंदिर रक्षा वाहिनी द्वारा
जरूरतमंद लोगो के बीच नए बस्त्र बितरण किया गया ।
कुल्टी हिन्दू मिलन मंदिर रक्षा बाहिनी के युवाओ द्वारा कुल्टी श्रीपुर मोड़ एवम कुल्टी हाईस्कूल के समीप रक्षा काली मंदिर के समीप 30 जरूरतमंद लोगों को नए बस्त्र प्रदान किया गए ।


रक्षा बाहिनी के प्रनवेश चटर्जी ने बताया कि कुल्टी हिन्दू मिलन मंदिर द्वारा प्रत्येक वर्ष दुर्गापूजा के अवसर पर जरूरतमंद परिवार के नए बस्त्र बितरण किया जाता है ताकि खुशी एवम उत्सव का त्योहार दुर्गापूजा में सभी के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सके ।
साथ संस्थान अपने सामाजिक दायित्वो के माध्यम से लोगो को जागरूकता के साथ समाज सेवा के प्रति लोगो को प्रेरित करती है।
इस अवसर पर रक्षा वाहिनी के युवाओ में प्रनवेश चटर्जी, अरिंदम मुखर्जी, बिकाश दास, सुमन माजी, शुभोदीप दास, रोनी वराट, गुंजन बनर्जी, अभिषेक मुखर्जी, प्रोनोजित शाहा, एवम दिवेन्दु सालुई सहित अन्य मौजूद थे ।

Leave a Reply