ASANSOL

ममता राज में हुआ Asansol का विकास: मलय

TMC ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम अंतर्गत वार्ड संख्या 47 के अलीमुद्दीन लेन स्थित फ्री प्राइमरी स्कूल परिसर में तृणमूल नार्थ ब्लॉक एक कि और से देबाशीष घटक मेमोरियल ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन राज्य के श्रम, विधि व कानून मंत्री मलय घटक ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। अवसर पर नार्थ ब्लॉक एक के अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी उर्फ राकेट, पार्षद अनिमेष दास, सैफुद्दीन अंसारी उर्फ गुड्डू, डॉ. ज़ीशान इलाही, इफ्तेखार महमूद उर्फ सोना, मो. वसीम संग दर्ज़नो तृणमूल समर्थक रहे मौजूद। बेलाल खान द्वारा रक्त संग्रह कर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कराया गया। रक्तदान शिविर में मंत्री मलय घटक ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान करना महादान है और इसी रक्त किस धर्म या जाति के लोग को बचाया जाता है यह कोई नहीं जानता है।

TMC ने  आयोजित किया रक्तदान शिविर
रक्तदाता को प्रमाण पत्र देते मंत्री मलय घटक

उन्होंने कहा के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिला अस्पताल में ब्लड सेपेराशन यूनिट स्थापित किया जिसके कारण अब रक्त को विभाजित कर अनेक प्रकार के रोगिया का जीवन बचाया जा सकता है। माकपा के समय नेता सिर्फ स्वार्थ सिद्धि किया विकास किया ही नही। इसके ठीक विपरीत राज्य की मुख्यमंत्री ने आसनसोल को जिला बनाने के साथ यहां विश्वविद्यालय, सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, श्रम विभाग, कंज्यूमर कोर्ट, जिला कोर्ट के साथ विभिन्न रूप से पश्चिम बर्दवान सहित पूरे राज्य का चौतरफा विकास किया है। लॉक डाउन के समय जब भाजपा के सांसद सोशल मीडिया में व्यस्त रहे उस वक्त तृणमूल के कार्यकर्ता और नेता लोगो को सहायता करने के लिए कार्य कर रहे थे। जनता को अब तय करना है कौन से पार्टी उनके साथ है और कौन दूर।

Leave a Reply