ASANSOLPANDESWAR-ANDAL

Pandeswar बांटी जायेगी 60 हजार साड़ी

BJP लेने में पहले देने में पीछे : जितेन्द्र तिवारी

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, पांडेश्वर: Pandeswar बांटी जायेगी 60 हजार साड़ी।

पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के छोरा अंचल में विधायक जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में 4000 महिलाओं के बीच साड़ी वितरण की गई । इस मौके पर विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि दुर्गापूजा पूजा के दौरान सभी की इच्छा होती है कि नए वस्त्र पहनकर पूजा घूमे। इसलिए अंचल में 4000 महिलाओं को साड़ी दी जा रही है । पूरे पांडेश्वर विधानसभा में दुर्गापूजा, कालीपूजा और छठ पूजा के दौरान 60000 साड़ी वितरण का लक्ष्य रखा गया है।

Pandeswar बांटे जाएंगे 60 हजार साड़ी

उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले राजनीति ठीक है, चुनाव के बाद जनप्रतिनिधि बनने के बाद मैं सभी का विधायक हूं । जिसने मुझे वोट दिया और नहीं दिया मैं सभी के लिए काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि यही दुख है कि बीजेपी के नेता देने के समय नहीं दिखाई देते हैं और लेने के समय सबसे पहले आते हैं। मैं जिन लोगों को एक- एक साड़ी दे रहा हूं, चाहूंगा कि बीजेपी मुझे हराना चाहती है तो इस कार्य में हराकर दिखाये, जिन्हें हमलोग साड़ी दे रहे हैं बीजेपी उन सभी को दो दो साड़ी दे। उन्होने ने कहा कि मां दुर्गा की कृपा सभी पर बनी रहे सभी सुख शांति के साथ उत्सव आनंद ले। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए सतर्क रहें। इस दौरान चैताली तिवारी पल्लवी तिवारी तृणमूल नेता रामचरित्र पासवान संजय यादव रुपेश यादव आदि मौजूद थे

Leave a Reply