Oxygen बैंक का नियामतपुर में उद्घाटन
बंगाल मिरर, नियामतपुर : नियामतपुर मर्चेंट चैंबर ऑफ कामर्स की ओर से आसनसोल नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के सदस्य मीर हासिम को मोमेंटो एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इसके
साथ ही ऑक्सीजन (oxygen) सिलेंडर बैंक का उद्घाटन किया गया । जहां पर चेंबर के लोगों ने मीर हासिम के हाथों ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की इस मौके पर मौजूद थे मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव सचिन बालोदिया, महेंद्र संघई, पिंटू अंसारी आदि उपस्थित थे।



