LatestNationalNews

LAC के पास नाथुला दर्रे पर रक्षा मंत्री ने किया शस्त्र पूजन

सैनिकों के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं सेना प्रमुख हुए शामिल

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता:
आज विजय दशमी के मौके पर
रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख विशेष विमान से सिक्किम के लिए रवाना हुवे हम बता दें कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा एलएसी (LAC) पर चीन के साथ चल रहे गतिरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने पूर्वोत्तर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दशहरे के मौके पर एलएसी( LAC) के पास नाथुला दर्रे पर सैनिकों के साथ शस्त्र पूजन किया।

गौरतलब है कि पूर्वोत्तर के दो दिवसीय दौरे पर राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने शनिवार देर शाम सुकना सैन्य शिविर पहुंचे दोनों दार्जलिंग और सिक्किम के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

चीन से तनातनी के बीच रक्षा मंत्री का यह दौरा बेहद ही महत्वपूर्ण है। 
दार्जिलिंग में सैनिकों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, भारत हमेशा अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है, हमने हमेशा उसी के लिए प्रयास किया है। लेकिन हमारे जवानों को समय-समय पर अपनी सीमाओं, अखंडता और सार्वभौमिकता की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान करना पड़ा है। इस बार गलवान घाटी में बिहार रेजिमेंट के हमारे 20 जवानों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए खुद को बलिदान कर दिया … आपकी वजह से देश और उसकी सीमाएं सुरक्षित हैं।  

Leave a Reply