NewsRANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

जामुड़िया के कारखाने में हादसा श्रमिक की मौत

बंगाल मिरर, जामु़ड़िया : जामुड़िया (jamuria) थानान्तर्गत इकड़ा औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) स्थित एक निजी कारखाने ( Factory)में हादसा क्रेन का हूक सिर पर गिरने से जख्मी हुए श्रमिक की मौत ( labour died) हो गयी। मृतक का नाम दीपक यादव (24) बताया जाता है। जो बिहार का निवासी था। इस हादसे के बाद श्रमिक आक्रोशित हो गये। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार की दोपहर कारखाने में क्रेन से लोहा हटाया जा रहा था। उसी दौरान क्रेन का भारी भरकम हूक दीपक के सिर पर जा गिरा। जिसके बाद सहकर्मी पहुंचे, उसे जख्मी हालत में आसनसोल जिला अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में कारखाना के अधिकारी निरंजन गौरीसरिया ने कहा कि दोपहर में कारखाने में क्रेन का हूक गिरने से दीपक जख्मी हो गया था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जायेगा। हादसे की जांच करायी जायेगी। वहीं हादसे के बाद क्रेन आपरेटर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि हादसे की छानबीन की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।

Leave a Reply