ASANSOLDURGAPURLatestNews

NH2 पर चलेगा जागरूकता व सहायता अभियान

बंगाल मिरर, आसनसोल: कोलकाता दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर डानकुनी टोल प्लाजा से लेकर तोपचांची झील के बीच सड़क सुरक्षा लेकर रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन बीते कई वर्षों से लगातार कर कर रहा है । अब रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के साथ हाईवेज रेस्क्यू एंड डिजास्टर मैनेजमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने भी हाथ मिलाया है । अब दोनों संस्था संयुक्त रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग 2 (NH2) पर हादसों में घायल लोगों की मदद करने तथा जागरूकता अभियान चलाने का कार्य करेगी ।

आसनसोल में जानकारी देते विश्वजीत चक्रवर्ती एवं विनय कुमार मालिक

आसनसोल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन विनय कुमार मालिक और हाईवेज रेस्क्यू एंड डिजास्टर मैनेजमेंट ऑफ डाइजेशन के महासचिव विश्वजीत चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से बताया कि वह लोग जुलाई महीने से संयुक्त रूप से कार्य शुरू करेंगे । उनका कार्यक्षेत्र डानकुनी टोल प्लाजा से लेकर तोपचांची झील तक है । इस दौरान वह लोग हाईवे पर हादसों की रोकथाम के लिए जागरूक करने का अभियान चलाएंगे इसके साथ ही अगर कोई हादसा होता है तो उनकी मदद के लिए भी कार्य करेंगे।

Leave a Reply