ASANSOLNewsPolitics

स्व. इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि, याद किये गये सरदार पटेल

बंगाल मिरर, आसनसोल ः देश की भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इसके साथ ही सरदार बल्लभ पटेल की जयंती भी मनायी गयी। राहालेन स्थित कांग्रेस कार्यालय में शाहिद परवेज के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान प्रसेनजीत पुइतंडी, विश्वनाथ यादव, विश्वजीत बोस, मो. अकबर, मो. अशफाक, संजय साहनी, दीपक आदि मौजूद थे। किया। इस अवसर पर शाहिद परवेज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की अखंडता व एकता के लिए बलिदान दिया था। उनके बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का देश की अखंडता में महत्वपूर्ण योगदान है।

Leave a Reply