ASANSOLLatest

हावड़ा और बाड़मेर के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

बंगाल मिरर, आसनसोल ः पूर्व रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए चालू व्यस्त त्योहारी सीजन के दौरान हावड़ा और बाड़मेर के बीच पूर्णतः आरक्षित त्योहारी स्पेशल ट्रेनें चलाएगी।

02323 हावड़ा – बाड़मेर सुपर फास्ट त्यौहारी स्पेशल 06.11.2020 और 27.11.2020 (4 फेरे) के बीच प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से 18:50 बजे खुलेगी, जो कि यात्रा के तीसरे दिन 07:20 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा आरंभ के दिन ही 21:13 बजे आसनसोल स्टेशन पर पहुंचेगी और 21:18 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी।

02324 बाड़मेर – हावड़ा सुपर फास्ट त्यौहारी स्पेशल 11.11.2020 और 02.12.2020 (4 फेरे) के बीच प्रत्येक बुधवार को बाड़मेर से 15:55 बजे खुलेगी, जो कि यात्रा के तीसरे दिन 06:10 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के तीसरे दिन 02:55 बजे आसनसोल स्टेशन पर पहुंचेगी और 03.00 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी।

यह ट्रेन मार्ग में कोडरमा, गया जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, दिल्ली, चूरू और जोधपुर स्टेशनों से होकर चलेगी।इस ट्रेन में साधारण दूसरी श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।

Leave a Reply