DURGAPURNewsWest Bengal

DPL विस्फोट से दहला, कर्मी के चिथड़े उड़े

बंगाल मिरर, दुर्गापुर ः दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड (DPL) मंगलवार को जोरदार विस्फोट से दहला। एक जोरदार धमाके में एक ठेका मजदूर के शरीर के चिथड़े उड़ गये थे । मृतक की पहचान सुरक्षा गार्ड ओमप्रकाश चौहान के रूप में हुई, । पुलिस ने ओमप्रकाश के शव को निर्माणाधीन गेट के अंदर बगीचे से बरामद किया और उसे शव परीक्षण के लिए दुर्गापुर सब-डिविजनल अस्पताल ले गई। वहीं बाम रूइदास नाम के निजी सुरक्षा गार्ड की हालत गंभीर है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की खबर मिलते ही कोकेवन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

जल संकट से बंद हुआ सात नंबर यूनिट

दूसरी ओर दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड की यूनिट नंबर 7 पानी के संकट के कारण बंद कर दी गई । इससे दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड के उत्पादन को प्रभावित किया है। जनसंपर्क अधिकारी ने कहा यह बिजली आपूर्ति को प्रभावित नहीं करेगा, ।

Leave a Reply