उर्दू दिवस पर दो साहित्यकारों को सम्मान
बंगाल मिरर, आसनसोल ः सोमवार को मशहूर शायर अलम्मा इकबाल की जयंती उर्दू दिवस के रूप में मनाई गई। आसनसोल नगरनिगम मुख्यालय में इस मौके पर उर्दू के दो वरिष्ठ साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। चेयरपर्सन जितेंद्र तिवारी ने साहित्यकार नजीर अहमद युसूफी तथा रहबर हमीदी को शॉल ओढ़ाकर तथा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया इस मौके पर पूर्व एमआइसी रबिउल इस्लाम, पूर्व पार्षद अभिजीत आचार्या वसीम उल हक, नसीम अंसारी, गुलाम सरवर, आदर्श शर्मा आदि मौजूद थे।