ASANSOLASANSOL-BURNPURCOVID 19DURGAPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

जिले में कोरोना से 3 की मौत

24 घंटे में मिले 118 संक्रमित
asansol news
Sample covid 19 logo

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। सोमवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 118 कोरोना संक्रमित एक दिन में पाये गये है तथा 3 की मौत हुई है । जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 11278 पहुंच गयी है। वहीं जिले में 137 पाजिटिव ठीक भी हुये है। जिले में एक्टिव मरीज 940 तथा स्वस्थ होनेवाेले मरीजों की संख्या 10228 है। वहीं आधिकारिक तौर पर 110 लोगों के मरने की बात कही जा रही है।

बंगाल मिरर द्वारा शिल्पांचलवासियों से आग्रह किया जाता है कि आप सभी सावधान एवं सतर्क रहें। पर्व एवं त्योहारों में तरह की लापरवाही न बरतें। नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करें। हाथ धोते रहे और सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करे। स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

Leave a Reply