ASANSOLKULTI-BARAKAR

प्रदूषण से त्रस्त लोग उतरे सड़क पर

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- चिनाकुड़ी में भारी वाहन चलने के कारण चिनाकुड़ी के रोड की स्थिति दिन पर दिन बहुत ही खराब होती जा रही है और धूल से तो लोग परेशान हो गए हैं प्रदूषण से त्रस्त लोग उतरे सड़क पर। उस लिए आज चिनाकुरी निवासियों ने रोड जाम किया और रोड पर पानी छिड़काव का मांग किया ओ साथ ही रोड बनवाने का भी मांग की। जिसमें मूल रूप से शामिल थे राजेश शर्मा, करण सिंह, बस्ती रति सेठ, मनोज पंडित, संजीत पासवान, जावेद सोफी आदि।

Leave a Reply