ASANSOLGeneralKULTI-BARAKARNewsPolitics

कुल्टी में BJP का विजय मिलन समारोह

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- भाजपा कुल्टी मंडल एक द्वारा रामनगर स्थित भाजपा(BJp) कार्यालय मे विजया मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।इस दौरान उपस्थित सभी वरिष्ठ नेताओं को पार्टी की ओर गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया ।भाजपा मंडल एक के अध्यक्ष बबलू पटेल तथा कनभेनर राजेश सिन्हा ने उपस्थित भाजपा के लोगो से कहा कि अब चुनाव मे बहुत कम समय है

अतः अभी से सभी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर से पार्टी को विजय दिलाने के कार्य मे जुट जाना होगा ओर घर घर जाकर प्रधानमंत्री जी द्वारा किये गए विकास कार्यो की जानकारी विस्तृत रूप से लोगो को देनी होगी तभी जाकर हमारा लक्ष्य पूरा होगा ।इस अवसर पर भाजपा के जीतन बाउरी ,पिंटू कुमार प्रियदर्शी ,पूर्व पार्षद महेश सिंह ,ललन मेहरा ,इंद्रजीत पाल ,पप्पू घोष ,दुलाल धीवर ,सोनू चोरसिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply