LatestNationalNewsWest Bengal

बांग्लादेश की इस्लामिक रैली का वीडियो पोस्ट करने पर घिरीं मधु

कोलकाता पुलिस ने दर्ज किया केस

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो,कोलकाता। बांग्लादेश में आयोजित एक इस्लामिक रैली को कोलकाता का बताकर पोस्ट करने पर शैक्षणिक और मानवाधिकार कार्यकर्ता मधु किश्वर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोलकाता पुलिस ने सोमवार को उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 1.42 मिनट लंबे क्लिप में मुस्लिम समुदाय के लोग रोड शो में शामिल दिख रहे हैं। बांग्ला भाषा में गीत बज रहा है और बांग्लादेश के कई झंडे भी दिख रहे हैं।

किश्वर ने रविवार रात इस वीडियो को ट्वीट किया। इसमें बज रहे गाने में कहा जा रहा है कि हिन्दुस्तान (भारत) को इसका स्थान नहीं मिलेगा, क्योंकि इसने इस्लाम के खिलाफ स्टैंड लिया है। किश्वर ने वीडियो के साथ लिखा कि कोलकाता में।

कोलकाता पुलिस के जॉइन कमिश्नर (क्राइम) मुरलीधर शर्मा ने कहा कि किश्वर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। डिटेक्टिव डिपार्टमेंट का आईटी सेल इस तरह के केसों को देखता है। किश्वर के ट्वीट को फेक मार्क करते हुए कोलकाता पुलिस ने ट्वीट किया कि फेक न्यूज अलर्ट, बांग्लादेश के एक वीडियो क्लिप को गलत तरीके से कोलकाता का बताया जा रहा है। कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सोमवार अपराह्न तक किश्वर के इस ट्वीट को 2681 बार रीट्वीट किया गया था और 4385 लोगों ने प्रतिक्रिया दी थी।

Leave a Reply